भारत
आतंकवादी घुसपैठ मामले में जम्मू क्षेत्र में NIA की कार्रवाई, कई स्थानों पर की छापेमारी
जम्मू। राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) ने आतंकवादी घुसपैठ मामलों की जांच के सिलसिले में बृहस्पतिवार को जम्मू क्षेत्र में कई स्थानों पर छापेमारी की। आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी। सूत्रों ने बताया कि संभाग में नौ अलग-अलग जगहों पर छापेमारी की जा रही है।
उन्होंने बताया कि पाकिस्तानी आतंकवादियों की जम्मू-कश्मीर में घुसपैठ से जुड़े मामले दर्ज किए जाने के बाद छापेमारी की जा रही है। पुलिस और केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के जवान एनआईए अधिकारियों के इस अभियान में उन्हें सहयोग दे रहे हैं।
राज्यों से जुड़ी हर खबर और देश-दुनिया की ताजा खबरें पढ़ने के लिए नार्थ इंडिया स्टेट्समैन से जुड़े। साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप को डाउनलोड करें।