
सनातन धर्म सभा में नारद मोह नाईट का आयोजन, नानक चंद मित्तल ने ज्योति प्रचंड कर शुरू करवाई रामलीला
श्री सनातन धर्म सभा द्वारा रामलीला के पहले नारद मोह का दृश्य दिखाया गया। सूजी बाजार में चल रही रामलीला में व्यापारी नेता और समाजसेवी नानक चंद मित्तल ने मुख्यातिथि के तौर हिस्सा लिया।
अतिथियो द्वारा ज्योति प्रवज्जलित की गई और सभा पदाधिकारियो ने उन्हें सम्मान चिन्ह् देकर सम्मानित किया। सभी स्वरूपो, सभा पदाधिकारियो द्वारा मंच के पूजन के पश्चात प्रार्थना की गई और नारद मोह की नाइट आरम्भ की। नारद मुनि द्वारा दोहो को सुनाते हुए गीत पेश किया गया। नारद जी द्वारा तपस्या के बल पर ऋद्धिया सिऋिया प्राप्त की गई थी और सदा के लिए अमर हो गए थे।
उन्हें अभिमान हो गया था कि उनसे बढक़र इस पृथ्वी पर कोई अन्य भगवान विष्णु का भक्त नहीं है। वह भगवान के गुणो की चर्चा करने के अलावा अपने सेवा कार्यो का भी खूब वर्णन करते थे। नारद मोह की पूरी नाईट देखकर दर्शन भाव विभोर हो गए। सह: मेला प्रबंधक गजिन्द्र अग्रवाल ने बताय कि 15 अक्तुबर को छावनी के बाजारो में भव्य भगवान राम की बारात निकाली जाएगी,
जिसमें सुंदर झांकिया आकर्षण का केन्द्र रहेगी। इस अवसर पर गजेन्द्र अग्रवाल, नानक चंद मित्तल, रूप नारायण सिंगला, बेअंत लाल सिकरी, नवीन मित्तल, विजय सतीजा, अरविंद बांसल, राधे मोहन शर्मा, प्रवेश बांसल, मनमोहन गुप्ता, अशोक मित्तल, मोहन जैन, राकेश कुमार, विजय गुप्ता, अजय तायल सहित अन्य उपस्थित थे।