
बिलासपुर के बाजार में आग लगने से 12 से अधिक दुकानें जलकर खाक, कोई हताहत नहीं
बिलासपुर। छत्तीसगढ़ में बिलासपुर शहर के एक बाजार में मंगलवार देर रात आग लगने से 12 से अधिक दुकान जलकर खाक हो गईं। पुलिस अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी। शहर के ‘सिटी कोतवाली’ थाना प्रभारी विवेक पांडेय ने बताया कि देर रात करीब तीन बजे क्षेत्र के शनिचरी बाजार में दुकानों में आग लग गई। उन्होंने बताया कि इस घटना में किसी के हताहत होने की जानकारी नहीं मिली है। पांडेय ने बताया कि आग लगने की सूचना मिलने के बाद दमकल वाहनों को घटनास्थल के लिए रवाना किया गया।