‘स्वच्छता सेवा पखवाड़ा-2024‘ के तहत राजभवन में मेहंदी प्रतियोगिता का हुआ आयोजन
‘स्वच्छता सेवा पखवाड़ा-2024‘ के अंतर्गत राजभवन में एक विशेष मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में राजभवन में कार्यरत कार्मिकों के बच्चे, उम्मीद संस्था तथा राजभवन उच्च प्राथमिक विद्यालय के छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
‘स्वच्छता सेवा पखवाड़ा-2024‘ के अंतर्गत राजभवन में आयोजित विविध कार्यक्रमों की श्रृंखला में आज आयोजित मेंहदी प्रतियोगिता का उद्देश्य न केवल स्वच्छता के प्रति जागरूकता फैलाना था, बल्कि बच्चों की रचनात्मकता और प्रतिभा को उजागर करना भी था। सभी प्रतिभागियों ने अपनी कला के माध्यम से मेहंदी की विभिन्न डिज़ाइन प्रस्तुत की, जो अत्यंत सराहनीय रही।
प्रतियोगिता के माध्यम से समाज में स्वच्छता और पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता हेतु संदेश दिया गया। निर्णायक मंडल ने हर प्रतिभागी की कला की सराहना की और उन्हें प्रोत्साहित किया।
इस अवसर पर वित्त नियंत्रक राजभवन श्रीमती हिमानी चौधरी, राजभवन के अधिकारी,ं कर्मचारीगण एवं प्रतिभागी बच्चे व उनके अभिभावक उपस्थित रहे।