
केरल में जटिल सर्जरी के बाद व्यक्ति का यौनांग जोड़ा गया
कोझिकोड। पिछले महीने एक महिला द्वारा एक व्यक्ति का यौनांग कथित तौर पर काटे जाने के बाज यहां के एक अस्पताल में सर्जरी कर उसे सफलतापूर्वक जोड़ दिया गया। एस्टर मालाबार इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस (एमआईएमएस) में आठ घंटे की जटिल सर्जरी के बाद उसके यौनांग को सफलतापूर्वक जोड़ दिया गया। यह जानकारी अस्पताल की तरफ से जारी विज्ञप्ति में दी गई।