
काली साड़ी में गोरी कमरिया दिखा कर Mahira Sharma लगा दी इंटरनेट पर आग
माहिरा शर्मा टीवी की वो एक्ट्रेस है जिन्हें लोकप्रियता एक्टिंग के लिए नहीं बल्कि अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर मिली है। माहिरा शर्मा ने सबसे पहले एकता कपूर के नागिन शो से अपने लिए इंडस्ट्री में रास्ता बनाया। इससे पहले वह कई म्यूजिक एल्बम में काम कर चुकी थी। माहिरा ने नागिन के बाद सीधे बिग बॉस 13 के घर में जंप मारा और सलमान खान के शो में शानदार एंट्री की।
शो के दौरान माहिरा का गेम तो बहुत वीक था लेकिन उन्हें दिल्ली के पारस छापड़ा का साथ मिल गया था। इसी साथ के बल पर और शहनाज गिल से अपनी लड़ाई को लेकर माहिरा गेम के आखिरी हफ्ते तक पहुंच गयी। आखिरी हफ्ते पहुंचने के बाद भी दुर्भाग्य से उनका सिक्का नहीं चला और वह टॉप 5 में नहीं पहुंच सकीं।
माहिरा शर्मा ने बिग बॉस 13 के घर के अंदर सिंगल एंट्री की थी लेकिन जब वह बाहर निकली तो वह पारस छाबड़ा के साथ रिलेशनशिप में थी। दोनों की जोड़ी ने घर से बाहर निकलने के बाद कई म्यूजिक एल्बम में साथ काम किया।
दोनों की जोड़ी को लोगों को पसंद भी आयी। वह दोनों चार साल तर रिलेशनशिप में भी रहे। पारस छाबड़ा की लव लाइफ काफी कंट्रोवर्शियल भी रही। जिसकी छलक हमने शो के दौरान भी देखी थी लेकिन आखिर में पारस माहिरा साथ घर से बाहर निकले एक रिलेशनशिप के साथ।
हाल ही में खबरें आयी थी की माहिरा शर्मा और पारस छापड़ा का ब्रेकअप हो गया। पिछले काफी समय से दोनों को साथ नहीं देखा गया। माहिरा शर्मा को इस ब्रेकअप से उबरने में वक्त लगा।
इस दौरान उनकी कुछ तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर वायरल हुई जिसमें उन्हें बढ़े हुए वजन के साथ देखा जा सकता था। सोशल मीडिया पर उन्हें बॉडी शेमिंग का भी सामना करना पड़ा। अब लगता है माहिरा खान अपने सारे गमों से उबर गयी है और जल्द ही धांसू कमबैक करने वाली हैं।
माहिरा शर्मा ने सोशल मीडिया पर अपनी कुछ खूबसूरत तस्वीरें पोस्ट की हैं जिसमें वह काफी सुंदर और फिट नजर आ रही हैं। माहिला ने बालों में गजरे के साथ काली कॉटन की साड़ी पहनी हैं। उनके तस्वीरें देखकर उनके फैंस दीवाने हो गये और कमेंट बॉक्स में माहिरा की खूब तारीफें की।