
श्री शनि अहिमामऊ धाम में भगवान विश्वकर्मा जयन्ती का धूमधाम से हुआ आयोजन
सृष्टि के रचयिता एवं देवशिल्पी श्री विश्वकर्मा भगवान की जयन्ती के शुभ अवसर पर आज श्री शनि अहिमामऊ धाम, अहिमामऊ, सुल्तानपुर रोड, लखनऊ में पूर्व के वर्षों की भांति इस वर्ष भी भगवान श्री विश्वकर्मा जी की पूजा-अर्चना एवं विशाल भण्डारे का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर मन्दिर के संस्थापक बद्री नारायण, मनोज राय, जमना प्रसाद, अनिल राज, आशीष प्रजापति, यतीश, हर्षित, यश, सिद्धान्त, शोभित, अनिस, आदित्य राज, अध्यांश प्रजापति, दिलशाद, अनिरूद्ध आनन्द देव शर्मा, मनोज, दिनेश, राजा गुप्ता, फरहान, उमाशंकर सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालुगण उपस्थित रहे।