Lingayat और वीरशैव Lingayat मुद्दे को लेकर अमित शाह ने यह साफ कर दिया है कि उन्हें अलग धर्म का दर्जा केंद्र सरकार किसी हालत में नहीं देगी। अमित शाह ने कहा कि Lingayat समुदाय के सभी महंतों का यह कहना है कि समुदाय को बंटने नहीं दिया जाना चाहिए।
Lingayat-move
अमित शाह ने कहा कि मैं इस बात का भरोसा दिलाता हूं कि ऐसा नहीं होगा। जब तक भाजपा की सरकार है किसी भी तरह का बंटवारा नहीं होगा। हम इसको लेकर प्रतिबद्ध हैं। उन्होंने इसे बीएस येदियुरप्पा को कर्नाटक का अगला मुख्यमंत्री बनने से रोकने की गहरी साजिश बताया।
अमित शाह ने वीरशैव Lingayat के महंतों से कहा कि Lingayat समुदाय को धार्मिक अल्पसंख्यक का दर्जा देने की राज्य सरकार की सिफारिश को केंद्र सरकार नहीं मानेगी। वहीं, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने Lingayat को अलग धर्म का दर्जा देने के सुझाव को सिद्धारमैया सरकार की मंजूरी पर कहा कि यह येदियुरप्पा जी को कर्नाटक का सीएम बनने से रोकने की रणनीति है।