
एडीटोरियल
Laureates & Leaders for Children Summit-2018
बच्चों की सुरक्षा, आज़ादी, और शिक्षा, सामूहिक प्रयासों और दृढ़ संकल्प के बिना प्राप्त नहीं की जा सकती। आज हमारे बच्चे सुरक्षित नहीं हैं, इसलिए मेरे नजरिए से मानवता ही सुरक्षित नहीं है। रोज ही अनेक बच्चे युद्धों, आपदाओं और मानव तस्करी के संगठित अपराध के कारण अपने घरों,परिवारों, शिक्षा और भविष्य से वंचित हो रहे हैं।
