
आर्थिक विकास के मजबूत अनुमान से झूमा बाजार, जानें सेंसेक्स और निफ्टी का हाल
मुंबई। आर्थिक सर्वेक्षण रिपोर्ट में देश के सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) के 6.3 से 6.8 प्रतिशत के बीच बढ़ोतरी होने के अनुमान से निवेशकों का अर्थव्यवस्था को लेकर भरोसा मजबूत होने से हुई चौतरफा लिवाली की बदौलत आज शेयर बाजार लगातार चौथे दिन तेजी के साथ बंद हुआ।
बीएसई का तीस शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 740.76 अंक अर्थात 0.97 प्रतिशत की छलांग लगाकर आठ कारोबारी दिवस बाद 77 हजार अंक के मनोवैज्ञानिक स्तर के पार 77,500.57 अंक पर पहुंच गया। इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 258.90 अंक यानी 1.11 उछलकर 23,508.40 अंक हो गया। इसी तरह बीएसई का मिडकैप 1.76 प्रतिशत मजबूत होकर 43,096.45 अंक और स्मॉलकैप 1.83 प्रतिशत चढ़कर 49,958.39 अक पर रहा।
इस दौरान बीएसई में कुल 4047 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ, जिनमें से 2719 में लिवाली जबकि 1203 में बिकवाली हुई वहीं 125 में कोई बदलाव नहीं हुआ। इसी तरह एनएसई की 2919 कंपनियों मे कारोबार हुआ, जिनमें से 2130 हरे जबकि 711 लाल निशान पर रही वहीं 78 में टिकाव रहा। विश्लेषकों के अनुसार, बाजार में तेजी के पीछे 01 फरवरी को संसद में पेश होने वाली बजट की उम्मीदें और आर्थिक सर्वेक्षण की सकारात्मकता मुख्य कारण हैं।
निवेशक सरकार से व्यक्तिगत आयकर में कटौती, पूंजीगत व्यय में वृद्धि तथा रक्षा, रेलवे और विनिर्माण जैसे क्षेत्रों पर ध्यान केंद्रित करने की उम्मीद कर रहे हैं, जिससे बाजार की धारणा मजबूत बनी हुई है। साथ ही आर्थिक सर्वेक्षण 2024-25 ने देश की वित्त वर्ष 2025-26 की जीडीपी वृद्धि 6.3 प्रतिशत से 6.8 प्रतिशत के बीच रहने का अनुमान लगाया है, जिससे आर्थिक दृष्टिकोण को बल मिला है। वैश्विक स्तर पर मुद्रास्फीति में गिरावट और केंद्रीय बैंकों की नरम मौद्रिक नीतियों से भी बाजार को समर्थन मिला है।
हालांकि, भू-राजनीतिक जोखिम जैसे मध्य पूर्व में तनाव और रूस-यूक्रेन संघर्ष संभावित व्यवधान पैदा कर सकते हैं। यदि बजट में निवेशकों की उम्मीदें पूरी नहीं हुईं तो बाजार में अस्थिरता बढ़ सकती है। इससे बीएसई के सभी 21 समूह उछल गए। इस दौरान कैपिटल गुड्स 3.89, इंडस्ट्रियल्स 3.61, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स 2.77, पावर 2.56, रियल्टी 2.24, तेल एवं गैस 2.13, यूटिलिटीज 2.05, कमोडिटीज 1.08, सीडी 1.83, ऊर्जा 1.92, एफएमसीजी 1.90, वित्तीय सेवाएं 0.77, हेल्थकेयर 0.44, आईटी 0.70, दूरसंचार 0.82, ऑटो 1.70, बैंकिंग 0.45, धातु 1.31,टेक 0.47, सर्विसेज 1.73 और फोकस्ड आईटी समूह के शेयर 0.61 प्रतिशत चढ़ गए।