
‘ट्रुथ सोशल’ से जुड़े प्रधानमंत्री मोदी, जानें पोस्ट में ट्रंप को क्यों लिखा- मेरे मित्र आपका धन्यवाद
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सोमवार को ‘ट्रंप मीडिया एंड टेक्नोलॉजी ग्रुप’ के स्वामित्व वाले सोशल मीडिया मंच ‘ट्रुथ सोशल’ से जुड़ गए। मोदी ‘ट्रुथ सोशल’ से ऐसे दिन जुड़े, जब अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने लेक्स फ्रीडमैन के साथ उनके (मोदी के) पॉडकास्ट को अपने सोशल मीडिया हैंडल पर साझा किया। प्रधानमंत्री मोदी ने मंच पर अपने पहले पोस्ट में लिखा, ‘‘ट्रुथ सोशल पर आकर बहुत प्रसन्न हूं। यहां सभी उत्साही लोगों से चर्चा करने और आने वाले समय में सार्थक संवाद में शामिल होने के लिए उत्सुक हूं।’’