
पद्मजा कला संस्थान की नयी शाखा पर कथक नृत्य और भजनों की रही धूम
पद्मजा कला संस्थान की नई शाखा शुक्रवार को इंदिरानगर के सेक्टर 19 में शुरू हुई। संस्थान की सचिव डॉ. आकांक्षा श्रीवास्तव ने वरिष्ठ शास्त्रीय गायक पं. धर्मनाथ मिश्र,
ज्योतिर्मय बाल रंगमंच की अध्यक्ष सरोज अग्रवाल और सुभाष चन्द्र श्रीवास्तव से अपनी नई यात्रा की शुरुआत कराई।
इस मौके पर बृजेन्द्र नाथ श्रीवास्तव, सैयद शमसुर रहमान, अपर्णा शुक्ला, निधि, राजन, अनुराग, नीतीश, दिनकर, जागृति मिश्रा आदि कलाकार मौजूद रहे। इस मौके पर आकांक्षा
श्रीवास्तव के शिष्यों ने अपने नृत्य के माध्यम से कथक गुरु पं. अर्जुन मिश्रा को नमन किया। बृजेन्द्र नाथ श्रीवास्तव ने राम भजन गाकर सभी को भक्तिमय कर दिया। कार्यक्रम का संचालन राजेंद्र विश्वकर्मा हरिहर ने किया।