
जवान का ‘जिंदा बंदा’ होगा बॉलीवुड का अब तक का सबसे महंगा गाना
बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान की फिल्म ‘जवान’ का इंतजार उनके फैंस बेसब्री से कर रहे हैं। फिल्म से जुड़ा हर एक अपडेट किंग खान के चाहने वालों की बेचैनी को और बढ़ा रहा है। जैसे-जैसे ‘जवान’ की रिलीज डेट करीब आ रही है, वैसे-वैसे प्रमोशन भी जोर-शोर से शुरू हो रहा है।
प्रीव्यू और कैरेक्टर पोस्टर के बाद अब फिल्म का पहला गाना रिलीज होगा, जिसका नाम जिंदा बंदा है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो गाने को बनाने में भारी भरकम लागत 15 करोड़ रुपये आई है। कहा जा रहा है कि यह बॉलीवुड के इतिहास का सबसे महंगा गाना होगा।
इतनी है गाने की लागत
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, गाने को चेन्नई में भव्य पैमाने पर पांच दिनों में फिल्माया गया है, जिसमें चेन्नई, हैदराबाद, बैंगलोर, मदुरै, मुंबई और अन्य भारतीय शहरों के 1000 से अधिक डांसर शामिल होंगे। 15 करोड़ से अधिक के प्रभावशाली बजट पर निर्मित, जिंदा बंदा में शाहरुख खान का हजारों डांसर के साथ थिरकते नजर आएंगे।
इंटरनेट पर लगने लगीं अटकलें
ट्रैक को अनिरुद्ध ने कंपोज किया है। इसके साथ ही उन्होंने इस फिल्म के गाने को भी गाया है, जबकि शोबी ने स्टेप्स को कोरियोग्राफ किया है। गाना कितना भव्य होगा, इसकी अटकलें पहले से ही इंटरनेट पर छाई हुई हैं। कई लोग अनुमान लगा रहे हैं कि क्या गाने में प्रियामणि या किसी अन्य साउथ स्टार का कैमियो भी होगा।
इस दिन रिलीज होगी फिल्म
बता दें कि जवान का निर्देशन एटली कर रहे हैं। उनकी इस फिल्म में शाहरुख के अलावा नयनतारा और विजय सेतुपति के साथ सान्या मल्होत्रा, प्रियामणि, गिरिजा ओक, संजीता भट्टाचार्य, लहर खान, आलिया कुरेशी, रिधि डोगरा, सुनील ग्रोवर और मुकेश छाबड़ा भी हैं। फिल्म सात सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।