
भारतीय महिला वॉलीबॉल टीम की कप्तान निर्मल तंवर अपनी टीम के साथ तैयार
हांगकांग में आयोजित एशियाई गेम में भारतीय महिला वॉलीबॉल टीम की कप्तानी पानीपत के गांव आसन कलां की बेटी निर्मल तंवर कर रही हैं। टीम का स्पोर्ट्स अथारिटी आफ़ इंडिया (साई) बैंगलोर में कैम्प के मंगलवार रात्रि 10:45 बजे दिल्ली एयरपोर्ट से हांगकांग पहुंच गई। होगजाऊं में उनका पहला मैच उत्तर कोरिया के साथ होगा। वे मूल रूप से पानीपत के आसन कलां गांव से हैं।
भारतीय वालीबाल टीम की कप्तान निर्मल तंवर ने बताया कि एशियन गेम में अलग-अलग देश की 14 टीमें हिस्सा ले रही हैं। जिसमें चार पुल होंगे। पहले दो पुल में चार-चार टीमें व दूसरे दो पुल में तीन-तीन टीमें है। उनका पहला मुकाबला 30 सितंबर को उत्तर कोरिया के साथ होगा। भारतीय समय अनुसार दोपहर बाद 4:00 बजे उनका पहला मैच है। उससे अगले दिन एक अक्टूबर को उनका दूसरा मैच चीन के साथ होगा।
जाने से पहले मां व भाभी से की बात
निर्मल ने दिल्ली एयरपोर्ट पर पहुंचकर अपने घर अपनी मां व भाभी से बात की। निर्मल ने अपनी मां को बताया कि इस बार टीम की बहुत अच्छी तैयारी है। उसे अपनी टीम पर पूरा भरोसा है कि उनकी टीम देश के लिए गोल्ड जीतेगी। मां ने कहा कि बेटी पर हमें गर्व है। बेटी के नाम से हमें व पुरे गांव को पहचान मिली है। मां ने कहा कि ध्यान से व बिना किसी दबाव के खेलना और आशीर्वाद दिया कि भारतीय टीम इस बार जरूर गोल्ड जीतकर लौटेगी।
हैड कोच अजीत पाटिल की अगवाई में टीम पहुंची
एशियन गेम्स के लिए भारतीय महिला वालीबाल टीम हेड कोच अजीत पाटील (महाराष्ट्र) के साथ दिल्ली चीन पहुंची। उनके साथ असिस्टेंट कोच महामाया (वेस्ट बंगाल), असिस्टेंट कोच हरिलाल (केरल) व टीम ट्रेनर रविंद्र (हिमाचल प्रदेश) व सभी 12 खिलाड़ी पहुंचे है।