
SGPGI में हेपेटाइटिस बी और सी के मरीजों को मिलेगी यह विशेष सुविधा
लखनऊ। राजधानी के संजय गांधी स्नातकोत्तर आयुर्विज्ञान संस्थान स्थित हेपेटोलॉजी विभाग में राष्ट्रीय वायरल हेपेटाइटिस नियंत्रण कार्यक्रम (एनवीएचसीपी) के तहत उपचार केंद्र का मंगलवार को उद्घाटन किया गया। इसके तहत हेपेटाइटिस बी के लिए मुफ्त डीएनए परीक्षण और हेपेटाइटिस सी के लिए आरएनए परीक्षण किया जाएगा। इतना ही नहीं यहां पर हेपेटाइटिस बी और हेपेटाइटिस सी के मरीजों को मुफ्त परामर्श और दवाएं भी उपलब्ध कराई जाएंगी।
दरअसल, हेपेटाइटिस नियंत्रण कार्यक्रम का लक्ष्य हेपेटाइटिस के समूल खात्मे का लक्ष्य साधना और 2030 तक देश भर में हेपेटाइटिस सी का उन्मूलन करना है। इन सेवाओं का लाभ उठाने के इच्छुक मरीजों को सोमवार और शुक्रवार को हेपेटोलॉजी ओपीडी में अपना पंजीकरण कराना होगा।
एनवीएचसीपी केंद्र के उद्घाटन कार्यक्रम में डॉ. ब्रिजेश राठौड़ (यूपी-डीजीएमएच), एसजीपीजीआई के डीन प्रोफेसर शालीन कुमार, चिकित्सा अधीक्षक प्रोफेसर वीके पालीवाल, सर्जिकल गैस्ट्रोएंटरोलॉजी के विभागाध्यक्ष प्रो. राजन सक्सेना, नोडल अधिकारी, यूपी-एनवीएचसीपी डॉ. विकासेंदु अग्रवाल, हेपेटोलॉजी के विभागाध्यक्ष प्रो. अमित गोयल व सहायक प्रोफेसर हेपेटोलॉजी डॉ. सुरेंद्र सिंह और डॉ. अजय मिश्रा उपस्थित थे।