नई दिल्ली। दक्षिण दिल्ली के ग्रेटर कैलाश इलाके में बृहस्पतिवार रात मोटरसाइकिल सवार दो हमलावरों ने एक जिम मालिक की गोली मारकर हत्या कर दी
अधिकारियों ने यह जानकारी दी। पुलिस उपायुक्त (दक्षिण) अंकित चौहान ने बताया कि ग्रेटर कैलाश 1 में गोलीबारी होने की सूचना मिली थी।
उन्होंने बताया कि घटना में एक व्यक्ति घायल हो गया जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिसकर्मी जब घटनास्थल पहुंचे तो वहां उन्होंने बंदूक की कुछ गोलियां और खाली खोखे देखे।
पुलिस ने बताया कि पूछताछ पर पता चला कि चित्तरंजन पार्क (सीआर) निवासी नादिर शाह (35) गोली लगने से घायल हुए हैं।
चौहान ने बताया, ‘‘हमलावर दोपहिया वाहन पर आए थे और वे शाह पर गोलियां बरसाने के बाद वहां से फरार हो गए, उनके दोस्त उन्हें तुरंत अस्पताल ले गए लेकिन चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
उन्होंने बताया कि शाह यहां साझेदारी में एक जिम चलाते थे, सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए जांच की जा रही है।
राज्यों से जुड़ी हर खबर और देश-दुनिया की ताजा खबरें पढ़ने के लिए
नार्थ इंडिया स्टेट्समैन से जुड़े। साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप को डाउनलोड करें।