
सात दिवसीय श्री मद्भागवत कथा से पहले भव्य शोभा यात्रा का आयोजन
छावनी के सिद्धपीठ श्री शीतला देवी मन्दिर में हो रही सात दिवसीय श्री मद्भागवत कथा के पहले दिन नगर में भव्य शोभा यात्रा का आयोजन किया गया। सूजी बाजार स्थित श्री सनातन धर्म सभा से यात्रा आरम्भ हुई,
जिसमें सैंकड़ो की संख्या मेंं महिलाओ ने शामिल होकर मस्तक पर कलश उठाया और यात्रा की शोभा बढ़ाई। यात्रा की अध्यक्षता महामंडलेश्वर पीठाधीश्वर अचार्य स्वामी आत्मानंद पुरी द्वारा की गई। बैंड बाजो और नगाड़ो व ढोल की थाप पर लोगो ने खूब नृत्य किया।
यात्रा सदर बाजार से होती हुई कथा स्थल शीतला देवी मन्दिर में पहुंची। बाजारो में दुकानदारो द्वारा यात्रा का पुष्प वर्षा सहित विभिन्न पकवानो के स्टॉल और स्वागती गेट लगाकर स्वागत किया गया। आयोजक राजिन्द्र मित्तल ने बताया कि कथा 8 अक्तुबर से 14 अक्तुबर तक रोजाना दोपहर 3 से 6 बजे तक चलेगी और तत्पश्चात भंडारे का आयोजन होगा।
उन्होंने कहा कि महामंडलेश्वर आत्मानंद पुरी जी के मुखाारविंद से कथा होगी और सैंकड़ो की संख्या में श्रद्धालू कथा में हिस्सा लेंगे। उन्होंने कहा कि भागवत के स्मरण मात्र से पापो का नाश हो जाता है।