विविध
राज्यपाल ने बैडमिंटन खिलाड़ी श्री लक्ष्य सेन को कनाडा ओपन 2023 में विजयश्री प्राप्त करने पर बधाई दी
उत्तर प्रदेश की राज्यपाल श्रीमती आनन्दीबेन पटेल ने बैडमिंटन खिलाड़ी श्री लक्ष्य सेन को कनाडा ओपन 2023 में विजयश्री प्राप्त करने पर बधाई दी है।
आज जारी अपने बधाई संदेश में राज्यपाल जी ने कहा कि श्री सेन की इस ऐतिहासिक उपलब्धि ने हम सबको गौरवान्वित किया है।
उन्होंने उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि इस गौरवशाली जीत का यह सिलसिला अनवरत चलता रहे और श्री सेन देश का नाम एवं कीर्ति पताका इसी प्रकार पूरी दुनिया में फहराते रहें।
राज्यों से जुड़ी हर खबर और देश-दुनिया की ताजा खबरें पढ़ने के लिए नार्थ इंडिया स्टेट्समैन से जुड़े। साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप को डाउनलोड करें।



