
अमृतसर में पकड़ा गया 3.47 करोड़ का सोना, 13 यात्री दुबई तो छह पाकिस्तान से लाए थे, कस्टम ने दबोचा
पंजाब के अमृतसर में मंगलवार को कस्टम कमिश्नरेट को बड़ी सफलता मिली है। कस्टम अधिकारियों ने श्री गुरु रामदास जी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट (एसजीआरडी) पर दुबई से पहुंचे 13 यात्रियों से 1.95 करोड़ रुपये कीमत का 3.4 किलोग्राम और इंटिग्रेटेड चेक पोस्ट (आईसीपी) अटारी पर छह यात्रियों से 1.52 करोड़ रुपये का 2.55 किलोग्राम सोना पकड़ा। इस तरह कस्टम विभाग ने एक दिन में ही 3.47 करोड़ रुपये कीमत का 5.95 ग्राम सोना बरामद किया है। अधिकारियों ने कस्टम एक्ट के तहत कार्रवाई की और केस दर्ज कर लिया है।
कस्टम प्रवक्ता के मुताबिक स्पाइस जेट और एयर इंडिया की दो अलग-अलग फ्लाइट्स ने दुबई से उड़ान भरने के बाद अमृतसर एयरपोर्ट पर लैंड किया। दुबई से अमृतसर पहुंचे यात्रियों के सामान और व्यक्तिगत चेकिंग के बाद 13 यात्रियों को अलग कर दिया गया। इनमें से कुछ यात्री बोतल के कैप के नीचे, कुछ सामान की ट्रॉलियों के नीचे, कुछ जींस (पेंट) की लाइनिंग में, कुछ निगल कर, कुछ रेक्टम में और कुछ अंडर गारमेंट में सोना छिपाकर लाए थे।
कस्टम अधिकारियों ने दुबई से भारत पहुंचे 13 यात्रियों से 3.40 किलोग्राम सोना बरामद किया है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में उक्त सोने की कीमत 1.95 करोड़ रुपये आंकी गई है। कस्टम प्रवक्ता ने बताया कि आईसीपी अटारी पर तैनात विभागीय अधिकारियों ने पाकिस्तान से मंगलवार को जत्थे के साथ पहुंचे छह यात्रियों के सामान की जांच की। इस दौरान 2552.39 ग्राम अवैध सोना पकड़ा।
कस्टम प्रवक्ता ने बताया कि पाकिस्तानी यात्रियों से बरामद सोने की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत 1.52 करोड़ रुपये आंकी गई है। उन्होंने बताया कि कस्टम ने 24 घंटों के दौरान 19 अंतरराष्ट्रीय यात्रियों से 5.950 किलोग्राम सोना पकड़ा है। 3.47 करोड़ रुपये इसकी कीमत है।