
सीआईटी जम्मू तवी और साथी स्टाफ के प्रयास से यात्री का खोया हुआ सामान सुरक्षित वापस मिल गया
गाड़ी संख्या 12475 (हापा- श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा एक्सप्रेस) में कोच संख्या S2 में दो यात्री अहमदाबाद से श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा तक यात्रा कर रहे थे। जब गाड़ी जम्मू तवी स्टेशन पर रुकी तब यात्री पानी लेने स्टेशन पर उतरे, उनके वापिस आने से पहले गाड़ी खुल गई और यात्री स्टेशन पर ही रह गए।
उनका सारा सामान और हैंड पर्स आदि ट्रेन में ही रह गया। वे सीआईटी कार्यालय आकर पूरा वाकया सीआईटी इंचार्ज श्री अब्दुल रशीद को बताया। श्री अब्दुल रशीद ने तुरंत संज्ञान लेकर ट्रेन में ऑन ड्यूटी चैकिंग स्टाफ से संपर्क किया। फिर चैकिंग स्टाफ को S2 कोच में भेजकर समान चेक करवाया तो सारा सामान सुरक्षित मिला गया ।
इसके बाद श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा में ऑन ड्यूटी चैकिंग स्टाफ से संपर्क किया और पूरा विवरण बताया और जब गाड़ी कटड़ा पहुंची तो चैकिंग स्टाफ ने सारा सामान अपने पास रख लिया। इसके बाद यात्रियों को गाड़ी संख्या 12919 से कटड़ा भेजा गया।
कटड़ा पहुंचकर यात्रियों को उनका पूरा सामान सुरक्षित मिल गया। यात्रियों ने समस्त टिकट चैकिंग स्टाफ और भारतीय रेलवे का आभार व्यक्त किया। वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक श्री शुभम कुमार ने श्री अब्दुल रशीद को इस सराहनीय कार्य के लिए सम्मानित करने की घोषणा की है।