
कई जिलों में घने कोहरे का अलर्ट जारी, Cold day में अलाव के सहारे हैं लोग
यूपी के कई जिलों में शनिवार तीसरे दिन भी धूप नहीं निकली। घने कोहरे और गलन भरी हवाओं के चलने से लोग बेहाल हैं। आलम ये है कि दिनभर लोग अलाव के सहारे ही बैठने को मजबूर हैं। इसके बीच मौसम विभाग ने कई जिलों में घने कोहरे का अलर्ट जारी किया है।
बीते दो दिनों जैसी कोल्ड डे की स्थिति आज भी बनी हुई है। दिन में तापमान कम होने और धूप न निकलने से प्रदेशवासियों को भीषण ठंडक झेलनी पड़ रही है। कोहरे के चलते विजिबिलटी बेहद काम हो गई है। इससे एक्सीडेंट का खतरा काफी बढ़ गया है।
मौसम विभाग ने वाराणसी, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, सीतापुर, हरदोई, फर्रुखाबाद, कन्नौज, लखनऊ, बाराबंकी, अमेठी, सुल्तानपुर, अयोध्या,अंबेडकर नगर, गाजियाबाद, हापुर, गौतम बुद्ध नगर, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, कासगंज, एटा, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, और शाहजहांपुर जिलों में अगले 24 घंटे में घना कोहरा पड़ने का अलर्ट जारी किया है।



