
ऊधम सिंह की प्रतिमा से छेड़छाड़ करने वाले दो आरोपी दविंद्र सिंह व जैजी काबू, पुलिस रिमांड पर
29 से 30 दिसंबर की रात को नई सड़क पर बने शहीद ऊधम सिंह की प्रतिमा के साथ छेड़छाड़ करने के मामले में नगर थाना पुलिस ने मिलखराज के बयानों के आधार पर मुकदमा नं. 252, भांदस की धारा 339, 426, 427 आईपीसी के तहत अज्ञात युवकों के खिलाफ मामला दर्ज किया था।
पुलिस की सूझबूझ से इस मामले को सुलझाया गया। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर इस मामले में दो आरोपियों की पहचान की गई जिसमें दविंद्र सिंह उर्फ भिंदर पुत्र चमकौर सिंह वासी पंचपीर नगर अबोहर व जैजी पुत्र हरपाल सिंह वासी गली नं. 9 पंजपीर नगर अबोहर के रूप में हुई है।
दोनों आरोपियों को पुलिस ने काबू कर अदालत में पेश किया गया जहां से उन्हें पूछताछ के लिए पुलिस रिमांड पर भेजा है। फाजिल्का के एसएसपी मनजीत सिंह ढेसी, डीएसपी बल्लुआना अवतार सिंह, नगर थाना के प्रभारी सुनील कुमार ने बताया कि पुलिस रिमांड के दौरान आरोपियों से बारीखी से पूछताछ की जायेगी। जांच के बाद अगली कार्यवाई अमल में लाई जायेग



