
प्रताप सिंह बाजवा को सीएम भगवंत मान ने दिया करारा जवाब
पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कांग्रेस नेता प्रताप सिंह बाजवा के बयान पर अपनी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि बाजवा पहले अपने भाई को तो संपर्क में ले लें। उन्होंने कहा कि बाजवा कांग्रेस के 17 विधायकों की बैठक बुलाकर देख लें। उनके पूरे विधायक ही बैठक में नहीं आएंगे।
कांग्रेस के नेता तो भाजपा के संपर्क में हैं जबकि पंजाब के तीन करोड़ लोग (भगवंत मान) हमारे संपर्क में हैं। उन्होंने कहा कि प्रताप सिंह बाजवा की मुख्यमंत्री बनने की इच्छा की कांग्रेस ने भ्रूण हत्या कर दी। बता दें कि कुछ दिन पहले प्रताप सिंह बाजवा ने आम आदमी पार्टी के 32 विधायकों के संपर्क में होने की बात कही थी।
सीएम भगवंत मान मंगलवार को श्री चमकौर साहिब पहुंचे थे। यहां उन्होंने गेहूं खरीद की शुरुआत की। भगवंत मान ने गुरुद्वारा श्री कतलगढ़ साहिब में माथा टेका। उनके साथ मंत्री लाल चंद कटारूचक्क, चमकौर साहिब से विधायक डॉ. चरणजीत सिंह और रोपड़ विधायक दिनेश चड्डा मौजूद रहे।
पत्रकारों ने जब सीएम मान से राज्यपाल द्वारा कर्ज का ब्योरा मांगने के बारे में पूछा तो उन्होंने कहा कि जवाब भेजा जा चुका है। राज्यपाल को एक-एक पैसे का हिसाब दे दिया गया है।
सुखपाल खैरा और मनप्रीत बादल से जुड़े सवाल पर सीएम ने कहा कि पंजाब का खजाना लूटने और प्लाटों पर कब्जे करने वाले व नशे के सरगना को बचाने की कोशिश करने वालों को सजा मिलेगी। चाहे कोई भी हो, किसी भी पार्टी का हो, उसे बख्शा नहीं जाएगा। चाहे वह आम आदमी पार्टी का ही क्यों न हो, उसके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।