मुख्य सचिव ने सचिवालय सेवा से सेवानिवृत्त हुए 10 कार्मिकों को स्मृति चिन्ह भेंट कर किया सम्मानित
मुख्य सचिव श्री मनोज कुमार सिंह ने उ0प्र0 सचिवालय सेवा के 10 कार्मिकों को सेवानिवृत्त होने के अवसर पर स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया।
इस अवसर पर उन्होंने सेवानिवृत्त सचिवालय कार्मिकों को सुखद एवं स्वस्थ जीवन की मंगलकामनायें दीं और सेवानैवृत्तिक लाभों (सेवानिवृत्त कार्मिकों को पेंशन, उपादान, राशिकारण, अवकाश नकदीकरण व जीपीएफ) से सम्बन्धित आदेशों का वितरण किया।
सचिवालय सेवा से सेवानिवृत्त कार्मिकों में 01 विशेष सचिव, 03 अनुभाग अधिकारी, 01 निजी सचिव, 01 सहायक समीक्षा अधिकारी, 01 अग्नि शमन अधिकारी, 01 वरिष्ठ सहायक एवं 02 अनुसेवक शामिल थे।
इस अवसर पर प्रमुख सचिव सचिवालय प्रशासन श्री के0रवीन्द्र नायक सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण, सेवानिवृत्त कार्मिकों के परिजन आदि उपस्थित थे।