मुख्यमंत्री ने जनपद अलीगढ़ के विकास कार्यों, निर्माणाधीन परियोजनाओं एवं कानून-व्यवस्था की समीक्षा की
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज जनपद अलीगढ़ में आयोजित एक बैठक में जनपद के विकास कार्यों, निर्माणाधीन परियोजनाओं एवं कानून-व्यवस्था की समीक्षा की। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि जनपद का विकास, कानून व्यवस्था एवं जन शिकायत निस्तारण सरकार की सर्वाच्च प्राथमिकताओं में शामिल है।
विभिन्न माध्यमों से प्राप्त शिकायतों, समस्याओं का गुणवत्तापूर्ण समाधान किया जाए। जिला प्रभारी मंत्री, मण्डलायुक्त एवं जिलाधिकारी स्तर पर जनप्रतिनिधियों के साथ समय-समय पर विकास कार्यों की समीक्षा होती रहनी चाहिए। जनपद के विकास के लिए आपसी समन्वय व सामंजस्य का होना अति आवश्यक है।
उन्होंने कहा कि यदि आपसी समन्वय व सामंजस्य बेहतर होता है तो बहुत सारे कार्य एवं समस्याओं का निस्तारण स्थानीय स्तर पर ही संभव हो जाता है। जनपद की लंबित परियोजनाओं को शासन स्तर से आहूत होने वाली वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में रखें, ताकि उनका त्वरित समाधान सम्भव हो सके।
मुख्यमंत्री ने विकास एवं कानून व्यवस्था की समीक्षा में स्पष्ट किया कि माह में एक बार स्थानीय जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक कर समस्याओं के समाधान के प्रयास किए जाएं। उन्होंने कहा कि बहुत सारी समस्याएं संवादहीनता से पनपती हैं, जिसे आपसी सामंजस्य एवं संवाद से ही दूर किया जा सकता है।
मुख्यमंत्री ने विकास प्राधिकरण को निर्देशित किया कि वह शहर में उपयुक्त स्थान पर कन्वेंशन सेंटर विकसित कर जनसामान्य को उसका लाभ दिलाए। स्मार्ट सिटी के कार्य गुणवत्तापूर्ण एवं मॉडल के तौर पर होने चाहिए। उन्होंने शहर को प्रतिबंधित प्लास्टिक से मुक्त बनाने तथा आंगनबाड़ी केंद्रों को बाल वाटिका के तौर पर विकसित करने के भी निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों को नवाचार के लिए भी प्रेरित किया।
मुख्यमंत्री ने नगर निगम एवं विकास प्राधिकरण को संयुक्त रूप से शहर में जलभराव की समस्या का निस्तारण करने के निर्देश दिए। उन्होंने निर्देशित किया कि बारहद्वारी में मल्टी लेवल कार पार्किंग में कॉमर्शियल स्पेस भी विकसित की जाए।
उन्होंने नगर के ड्रेनेज सिस्टम को ठीक करने, खारे पानी की समस्या से निजात दिलाने के लिए ठोस कार्य योजना तैयार करने और स्व0 श्री कल्याण सिंह के नाम पर फोर लेन सड़क बनाये जाने के भी निर्देश दिए।