मुख्यमंत्री ने जनपद के विकास की 725 करोड़ रु0 लागत की 332 परियोजनाओं का लोकार्पण तथा शिलान्यास किया
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रदेश ने विगत 07 वर्षों में विकास की लम्बी यात्रा तय की है। प्रदेश में विगत 07 वर्षों में किए गए कार्यों के सुखद परिणाम आए हैं। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के कुशल नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में आज प्रदेश विकास, सुशासन तथा कानून व्यवस्था का मॉडल तय कर रहा है।
जरूरतमंदों को योजनाओं का लाभ बिना किसी भेदभाव के प्रदान किया जा रहा है। पर्व तथा त्योहार शान्तिपूर्ण तरीके से मनाये जा रहे हैं। सभी को सुरक्षा तथा सम्मान देने का कार्य किया जा रहा है।
हमें प्रधानमंत्री के विकसित भारत के सपने को साकार करने के लिए आगे आना होगा। इसके माध्यम से युवाओं का वर्तमान उज्ज्वल होगा और वे भविष्य की नई अभिलाषा तथा आकांक्षा के साथ आगे बढ़ सकेंगे। डबल इंजन सरकार इसी विश्वास के साथ कार्य कर रही है।
मुख्यमंत्री आज सीसामऊ, जनपद कानपुर नगर में वृहद रोजगार मेला के अन्तर्गत 1,000 से अधिक युवाओं को नियुक्ति पत्र, 5,027 लाभार्थियों को 190 करोड़ रुपये से अधिक के ऋण एवं 8,087 युवाओं को स्मार्टफोन/टैबलेट वितरण कार्यक्रम में अपने विचार व्यक्त
कर रहे थे। इस अवसर पर उन्होंने वृहद रोजगार मेला के अन्तर्गत युवाओं को नियुक्ति पत्र, ऋण मेला के अन्तर्गत प्रतीकात्मक चेक, स्वामी विवेकानन्द युवा सशक्तिकरण योजना के अन्तर्गत युवाओं को स्मार्टफोन/टैबलेट प्रदान किये।
मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर जनपद की 725 करोड़ रुपये लागत की 332 परियोजनाओं का लोकार्पण तथा शिलान्यास किया। इनमें सीसामऊ विधानसभा क्षेत्र के विकास से सम्बन्धित परियोजनाएं भी सम्मिलित हैं।
मुख्यमंत्री ने नियुक्ति पत्र, स्मार्टफोन/टैबलेट प्राप्त करने वाले युवाओं तथा ऋण प्राप्त करने वाले उद्यमियों को बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आज उन्हें एक बार फिर से कुछ विशिष्ट योजनाओं के साथ यहां आने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है। युवाओं के सपनों को उड़ान देने के लिए रोजगार प्रदान करने की बड़ी योजना के माध्यम से 50 कम्पनियों द्वारा 1,000 से अधिक युवाओं को रोजगार के साथ जोड़ा जाएगा।
सैकड़ों उद्यमियों को ऋण देने के लिए यहां ऋण मेला भी आयोजित किया गया है। युवाओं को तकनीकी दृष्टि से सक्षम बनाने के लिए स्वामी विवेकानन्द युवा सशक्तिकरण योजना के अन्तर्गत 8,000 से अधिक युवाओं को स्मार्टफोन/टैबलेट का वितरण भी किया जा रहा है।
प्रदेश का युवा देश-दुनिया में जाकर अपनी योग्यता व प्रतिभा का प्रदर्शन करेगा तथा देश के विकास में अपना योगदान देगा।