कैसा रहेगा आपके जिले का मौसम
बता दें कि गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, संतकबीर नगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, गोंडा और बलरामपुर में ३० से ५० किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलेगी। वहीं प्रयागराज, प्रतापगढ़, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, संतरविदास नगर, अमेठी, जौनपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, लखनऊ, बाराबंकी, सुल्तानपुर, अयोध्या और अम्बेडकरनगर में भी ऐसा ही मौसम देखने को मिलेगा।
बात अगर सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, हापुड़, गौतमबुद्ध नगर, बुलंदशहर, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, संभल, बदायूं की करे तो इन जिलों में तेज हवा के साथ गरज चमक और बारिश की संभावना है। IMD के अनुसार अगले आने वाले 5 दिन में अधिकतम और न्यूनतम तापमान में बड़े बदलाव के असर नहीं हैं। तापमान में स्थिरता बानी रहेगी।
मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह का कहना है कि 40 से 50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवा चलने और अलग-अलग स्थानों पर बिजली गिरने की आशंका है। इसके अलावा पछुआ हवाओ के कारण मौसम में परिवर्तन हो रहा है। जिससे कई हिस्सों में हल्की बारिश और तेज हवा चलने के असर है।