
BRD गोरखपुर का होगा विस्तार, मरीजों के साथ प्राइवेट वार्ड और रेजीडेंट डॉक्टरों को मिलेंगी ये सुविधाएं
गोरखपुर के बीआरडी मेडिकल कॉलेज में मरीजों के लिए 40 कमरों का प्राइवेट वार्ड बनेगा साथ ही 40 कमरे रेजीडेंट्स चिकित्सकों के लिए बनेंगे। इसके बाद परिसर में रेजीडेंट्स चिकित्सकों के रहने से न केवल चिकित्सकीय सेवाएं सुलभ होंगी, बल्कि प्राइवेट कक्ष बनने से मरीजों को गुणवत्तायुक्त स्वास्थ्य लाभ लेना सहज होगा। इसके लिए राज्य सरकार ने 32 करोड़ 12 लाख के प्रस्ताव में छह करोड़ 50 लाख रुपये की पहली किश्त जारी कर दी गयी है।
चिकित्सा शिक्षा विभाग के संयुक्त सचिव मनोज कुमार सिंह ने जारी आदेश में स्पष्ट किया है कि बीआरडी मेडिकल कॉलेज द्वारा न्यू प्राइवेट वार्ड के 40 कमरे और 40 रेजीडेंट कक्ष निर्माण के लिए 32 करोड़ 14 लाख 96 हजार का प्रस्ताव भेजा गया था, जिसमें 32 करोड़ 11 लाख 69 हजार स्वीकृत हुए हैं। इसमें से 6.5 करोड़ की पहली किश्त जारी हुई है। उन्होंने बताया कि शीघ्र ही कार्यदायी संस्था को जिम्मेदारी सौंप का निर्माण कार्य पूर्ण कराया जाएगा।
पीजीआईएसीएच नोएडा के लिए 15 करोड़ जारी
नोएडा स्थित बाल चिकित्सा एवं स्नातकोत्तर शैक्षणिक संस्थान में अत्याधुनिक चिकित्सकीय उपकरण खरीदे जाएंगे। इसके लिए राज्य सरकार ने 15 करोड़ रुपये जारी किए हैं। संयुक्त सचिव मनोज कुमार सिंह ने संस्थान के निदेशक को वित्तीय स्वीकृत आदेश जारी किया है।