वोट के बदले नोट आरोप पर भाजपा बोली:विपक्ष चुनाव को प्रभावित करने के लिए बेतुका आरोप लगा रहा
नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने मंगलवार को महाराष्ट्र के पालघर में उसके एक वरिष्ठ नेता द्वारा मतदाताओं के बीच नकदी बांटने के आरोप का खंडन करते हुए दावा किया कि विधानसभा चुनाव में अपनी हार का अंदाजा लग जाने पर विपक्षी खेमा ऐसे ‘बेतुका’ आरोपों से चुनाव को प्रभावित करने की चेष्टा कर रहा है। बहुजन विकास आघाडी (बीवीए) के प्रमुख हितेंद्र ठाकुर ने भाजपा महासचिव विनोद तावडे पर महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव से एक दिन पहले पालघर में
मतदाताओं के बीच पांच करोड़ रुपये बांटने का आरोप लगाया है जिसके बाद भाजपा ने यह सफाई दी है। भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने ठाकुर के आरोप को ‘हास्यास्पद, बेबुनियाद और बकवास’ करार दिया। उन्होंने आरोप लगाया कि महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में अपनी आसन्न हार का अंदाजा लग जाने के बाद विपक्षी खेमा ‘हताशा एवं कुंठा में’ ऐसा आरोप लगा रहा है।
त्रिवेदी ने कहा कि वे वरिष्ठ भाजपा नेता के खिलाफ इस तरह के “अतार्किक और अनर्गल” आरोप लगाकर “चुनाव को प्रभावित करने” का आखिरी प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि देश के लोग उनकी मंशा समझ गये हैं और वे महाराष्ट्र एवं झारखंड के विधानसभा चुनावों तथा अन्य राज्यों के उपचुनाव में उन्हें करारा जवाब देंगे। त्रिवेदी ने कहा कि तावडे होटल में पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ चुनावी तैयारियों पर चर्चा करने के लिए ‘आंतरिक’ संगठनात्मक बैठक में भाग लेने गए थे, तभी बीवीए उम्मीदवार ‘अचानक’ वहां पहुंचे और ‘विवाद पैदा करने’ लगे।
उन्होंने कहा, ‘‘मैं पूछना चाहता हूं कि विपक्षी पार्टी के उम्मीदवार वहां क्या करने आए थे? अगर उनकी कल्पना की कोई घटना कहीं हो रही थी, तो उन्हें मौके पर होना चाहिए था।’’ उन्होंने कहा कि तावडे ने स्पष्ट रूप से कहा है कि आरोपों की पुष्टि के लिए उक्त होटल और उसके आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच की जानी चाहिए।
मुंबई में पत्रकारों से बात करते हुए बीवीए विधायक ठाकुर ने कहा, ‘‘कुछ भाजपा नेताओं ने मुझे बताया कि पार्टी महासचिव तावडे मतदाताओं को प्रभावित करने के लिए पांच करोड़ रुपये बांटने विरार आए थे। मैंने सोचा था कि उनके जैसा राष्ट्रीय नेता इतना छोटा काम नहीं करेगा। लेकिन मैंने उन्हें यहां देखा। मैं चुनाव आयोग से उनके और भाजपा के खिलाफ कार्रवाई करने की अपील करता हूं।’’
भाजपा ने ठाकुर पर झूठे आरोप लगाने का आरोप लगाते हुए उनकी आलोचना की और कहा कि पांच करोड़ रुपये की रकम ‘कोई ऐसी चीज नहीं है जिसे कोई जेब में रख सके।’ भाजपा प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने यहां पार्टी मुख्यालय में पत्रकार वार्ता में कहा, ‘‘कुछ तो नजर आना चाहिए। इसे दिखाएं, हवा में आरोप न लगाएं।’’ त्रिवेदी ने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी की भी आलोचना की और उन पर इस मामले में ‘निराधार’ आरोप लगाने का आरोप लगाया।