
पदभार ग्रहण की रार पहुंची चुनाव आयोग, BBAU कुलपति ने लिखा पत्र
पुनर्वास विश्वविद्यालय में कुलपति नियुक्ति प्रकरण चुनाव आयोग तक पहुंच गया है। मामले में विवि से सवाल-जवाब शुरू हो गए हैं। माना जा रहा है कि बढ़ती विभागीय प्रक्रिया के बीच नए कुलपति की अटकी तैनाती जल्द हो जाएगी।
डॉ. शकुंतला मिश्रा राष्ट्रीय पुनर्वास विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. राणा कृष्णपाल सिंह फरवरी माह में हटे थे। 21 फरवरी को मुख्यमंत्री योगी आदित्यानाथ ने प्रो. हिमांशु शेखर झा को नियुक्त किया।
नियुक्ति के ठीक दस दिन बाद राज्यपाल ने आदेश जारी करते हुए बाबासाहेब भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. संजय सिंह को पुनर्वास विवि कमान सौंप दी। किसको चार्ज मिलेगा, कौन काम कराएगा, इन्हीं सवालों के बीच कुलाधिपति का पत्र तीस दिनों तक अपनी विभागीय प्रक्रिया पूरी करता रहा।
इसी के बाद बीबीएयू के कुलपति प्रो. संजय सिंह ने पुनर्वास विवि के अपने चार्ज को लेकर चुनाव आयोग को एक पत्र प्रेषित किया। बताते हैं कि प्रो. सिंह ने चुनाव आयोग से हस्तक्षेप कर चार्ज दिलाए जाने की बात रखते हुए अपना पूरा पक्ष पत्र के माध्यम से रखा है। आयोग तक मामला पहुंचते ही गुरुवार को विवि की प्रक्रियाओं में तेजी आ गई।
जानकारों की मानें तो सवाल-जवाब भी जिम्मेदारों से किये गए। माना जा रहा है कि पुनर्वास के चार्ज मिलने की रार जल्द ही खत्म हो जाएगी।
इस तरह से पूरी होगी विभागीय प्रक्रिया
पुनर्वास विवि के प्रो. यशवंत विरोदय कहते हैं कि कुलपति की नियुक्ति को लेकर प्रमुख सचिव के निर्देशन में एक समिति बनी है। इसमें नियुक्ति संबंधी पत्रावलियां भेजी जाती हैं।
इन पत्रों को प्रमुख सचिव के माध्यम मुख्य निर्वाचन अधिकारी के पास भेजा जाता है। वहां से ये पत्र मुख्य चुनाव आयुक्त तक पहुंचता है। वहां से अनुमति मिलने के बाद कार्यभार ग्रहण की प्रक्रिया पूरी हो जाती है।



