
डीकॉक के आउट होते ही फील्ड पर मचाया धमाल, वीडियो ने तोड़ा सोशल मीडिया पर रिकॉर्ड!
रायपुर: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल स्टेडियम में बुधवार को हुआ। भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवरों में 5 विकेट पर 358 रन बनाए, लेकिन साउथ अफ्रीका ने शानदार चेज के दम पर 4 विकेट शेष रहते लक्ष्य हासिल कर लिया। सीरीज अब 1-1 से बराबर हो गई है। मैच में भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली का जलवा तो छाया ही रहा, लेकिन फील्डिंग के दौरान उनका एक मजेदार जश्न सोशल मीडिया पर तहलका मचा रहा है।
पहले भारत को टॉस हारकर बल्लेबाजी करनी पड़ी। शुरुआती झटके के बावजूद विराट कोहली और रुतुराज गायकवाड़ ने तीसरे विकेट के लिए 195 रनों की रिकॉर्ड साझेदारी की। विराट ने 93 गेंदों पर 7 चौकों और 2 छक्कों की सहायता से 102 रन ठोके। यह उनका वनडे क्रिकेट में 53वां शतक था, जो उन्हें इस फॉर्मेट में सबसे ज्यादा सेंचुरी लगाने वाले बल्लेबाज बना दिया। रांची वनडे में सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड को तोड़ने के बाद यह लगातार दूसरा शतक था। रुतुराज ने भी अपनी पहली वनडे सेंचुरी (105 रन, 83 गेंद) जड़कर कमाल किया, जबकि कप्तान केएल राहुल ने नाबाद 66 रनों से अंतिम ओवरों में रन गति बढ़ाई।



