रोजगार मेले में 05 हजार से अधिक युवाओं को नियुक्ति पत्र वितरित किये गये
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि राज्य सरकार का अगले दो वर्षों में दो लाख नौजवानों को सरकारी नौकरी देने का लक्ष्य है। इसकी शुरुआत कल से होने जा रही है। 23, 24, 25, 30 और 31 अगस्त को प्रदेश में 60 हजार से अधिक पुलिस कर्मियों की भर्ती के लिए परीक्षा आयोजित की जा रही है। यह भर्ती प्रक्रिया पूरी शुचितापूर्ण तरीके से सम्पन्न की जाएगी।
मुख्यमंत्री आज जनपद मुजफ्फरनगर के मीरापुर विधानसभा क्षेत्र में आयोजित वृहद रोजगार मेला तथा नियुक्ति पत्र वितरण समारोह में युवाओं को नियुक्ति पत्र वितरित करने के उपरान्त अपने विचार व्यक्त कर रहे थे। ज्ञातव्य है कि रोजगार मेले में 05 हजार से अधिक युवाओं को नियुक्ति पत्र वितरित किये गये। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने लगभग 158 करोड़ 65 लाख रुपये की 91 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण तथा लगभग 157 करोड़ 72 लाख रुपये लागत की 55 विकास परियोजनाओं का शिलान्यास
भी किया। इन परियोजनाओं में मीरापुर विधान सभा क्षेत्र के कासमपुर खोला गांव में 77 करोड़ 72 लाख रुपये से अधिक की लागत से बनने वाले एक मिनी स्टेडियम का शिलान्यास भी शामिल है। मुख्यमंत्री जी ने विभिन्न योजनाओं के अन्तर्गत चयनित पात्रों एवं एम0एस0एम0ई0 उद्यमियों को 30 करोड़ रुपये से अधिक के ऋण भी वितरित किए।
उन्होंने रोजगार मेले का अवलोकन कर युवाओं से संवाद भी किया। उन्होंने स्वामी विवेकानन्द युवा सशक्तीकरण योजना के अन्तर्गत युवाओं को टैबलेट/स्मार्टफोन वितरित किए।
मुख्यमंत्री ने किसानों के मसीहा चौधरी चरण सिंह को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि मुजफ्फरनगर के मीरापुर विधानसभा क्षेत्र में सैकड़ो करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं के लोकार्पण और शिलान्यास, रोजगार मेला, ऋण वितरण मेला और स्वामी विवेकानन्द युवा सशक्तीकरण योजना के अन्तर्गत टैबलेट/स्मार्टफोन वितरण के लिए यह कार्यक्रम
आयोजित किया गया है। वर्ष 2017 के पहले जब भी सरकारी नौकरियां निकलती थीं, तब मुजफ्फरनगर, शामली, सहारनपुर और मेरठ के नौजवानों को उससे बाहर कर दिया जाता था। आज मुजफ्फरनगर, मेरठ, सहारनपुर, शामली और बिजनौर के नौजवान भी सरकारी
नौकरी में चयनित होकर प्रदेश के विकास में अपना योगदान दे रहे हैं। अब जो भी नौजवानों के भविष्य से खिलवाड़ करेगा उसकी संपत्ति जब्त कर गरीबों में बांट दी जाएगी।