
कोलकाता पहुंचे अमित शाह: केंद्रीय फॉरेंसिक विज्ञान प्रयोगशाला के नए भवन का किया उद्घाटन
कोलकाता। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कोलकाता के निकट राजारहाट में केंद्रीय फॉरेंसिक विज्ञान प्रयोगशाला (सीएफएसएल) के नए भवन का रविवार को उद्घाटन किया। पश्चिम बंगाल के दो दिवसीय दौरे पर आए शाह यहां नेताजी इनडोर स्टेडियम में पार्टी सम्मेलन के दौरान भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेताओं और पदाधिकारियों से भी बातचीत करेंगे।