Amritsar : जिला प्रशासन के राहत केंद्र में दी जा रही हैं सभी सुविधाएं
गुरदासपुर – पंजाब सरकार की हिदायतों पर जिला प्रशासन गुरदासपुर की ओर से बाढ़ प्रभावित क्षेत्र के लोगों के लिए सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल पुराना शाला में स्थापित किए गए राहत केंद्र में जिला प्रशासन की ओर से सभी बुनियादी सुविधाओं का प्रबंध किया गया है।
पुराना शाला के इस राहत केंद्र में महिलाओं व बच्चों सहित कुल 37 व्यक्ति रुके हुए हैं, जिनकी हर सुविधा का जिला प्रशासन व रेडक्रास सोसायटी की ओर से ध्यान रखा जा रहा है।
डीसी डाॅ. हिमांशु अग्रवाल की ओर से राहत कैंप में रह रहे परिवारों के साथ मुलाकात की गई और उन्हें मिल रही सुविधाओं का जायजा लिया और उनका हालचाल पूछा।
उन्होंने राहत कैंप में रुकी महिलाओं के साथ बातचीत की और कहा कि जिला प्रशासन इस घड़ी के दौरान उनके साथ है।
उन्होंने कहा कि कैंप में किसी भी तरह की कोई मुश्किल पेश नहीं आने दी जाएगी और जल्द ही हालात सामान्य जैसे हो जाएंगे और यह सभी परिवार दोबारा अपने घरों को चले जाएंगे।
राहत कैंप में रुके परिवारों की सुविधा का ध्यान रखा जा रहा है।
उन्होंने कहा कि तीनों टाइम खाना देने के अलावा चाय-पानी इत्यादि भी मुहैया करवाया जा रहा है। बिजली-पानी का विशेष प्रबंध किया गया है।
इसके अलावा विशेष तौर पर सेहत विभाग व भारतीय फौज की ओर से अपने मेडिकल रूम स्थापित किए गए हैं ताकि जरूरत पड़ने पर सेहत सेवाएं मुहैया करवाई जा सकें।



