
टमाटर के बाद अब इस राज्य में अदरक हुआ महंगा
महंगाई को लेकर पूरे देश में सिर्फ टमाटर पर ही चर्चा हो रही है। लेकिन इससे कहीं अधिक महंगा अदरक हो गया है। अदरक का रेट 300 रुपये किलो के पार पहुंच गई है। कर्नाटक में एक किलो अदरक के लिए लोगों को 400 रुपये तक खर्च करने पड़ रहे हैं।
इससे नॉनवेज खाने वाले लोगों के घर का बजट बिगड़ गया है। खास बात यह है कि कर्नाटक देश का दूसरा सबसे बड़ा अदरक उत्पादक राज्य है। इसके बावजूद भी कीमतें बढ़ती ही जा रही हैं. वहीं, व्यापारियों का कहना है कि आने वाले दिनों में इसकी कीमतों में और अधिक बढ़ोतरी हो सकती है।
अभी कर्नाटक के अंदर कई जगहों पर रिटेल मार्केट में अदरक 300 से 400 रुपये किलो के बीच बिक रहा है. कर्नाटक राज्य रायथा संघ की मैसूर जिला इकाई का कहना है कि प्रदेश में अदरक के 60 किलो का बैग 11000 रुपये में आ रहा है।
जबकि पिछले साल तक इसकी कीमत 2000 से 3000 हजार रुपये के बीच होती थी. यही वजह है कि थोक मार्केट में कीतम बढ़ने से खुदरा मार्केट में भी कीमतें अपने आप कई गुना बढ़ गई है।
किसानों के लिए वरदान साबित हो रही महंगाई
हालांकि, अदरक के कीमतों में बढ़ोती मैसूर और मलनाड जिले के किसानों के लिए वरदान साबित हो रही है. यहां पर किसान अदरक बेचकर मोटी कमाई कर रहे हैं. क्योंकि इन दोनों जिले में किसान बड़े स्तर पर अदरक की खेती करते हैं।
वहीं, अदरक उत्पादक होसुर कुमार का कहना है कि पिछले एक दशक में अदरक की कमतों में इतनी ज्यादा उछाल कभी भी दर्ज नहीं की गई। यह अपने आप में एक अभूतपूर्व घटना है।
टमाटर सहित ये सब्जियां हो गईं महंगी
खास बात यह है कि अदरक के साथ- साथ और कई सब्जियां महंगी हो गई हैं। 60 रुपये किलो मिलने वाला धनिया भी अब 200 रुपये किलो हो गया है। वहीं, 20 से 30 रुपये किलो बिकने वाले टमाटर की कीमत अब पूरे देश में 150 से 250 रुपये किलो के बीच है। इसी तरह से हरी मिर्च भी 200 रुपये किलो बिक रही है।
यही वजह है कि देश में अदरक के साथ- साथ हरी सब्जियों की चोरी की घटनाएं भी सामने आ रही हैं. खास बात यह है कि कर्नाटक में एक किसान ने अपने खेत से 1.8 लाख रुपये की अदरक की चोरी होने की रिपोर्ट दर्ज करवाई है। इसके अलावा और कई किसानों ने चोरी की ऐसी ही शिकायत पुलिस में रिपोर्ट कराई है।