
कार मैकेनिक के हाथ आई मोगा निगम की डोर
बलजीत सिंह चन्नी समाजसेवी हैं और गाड़ियों की रिपेयरिंग का काम भी करते हैं। सभी काउंसिलर ने सर्वसम्मति से बलजीत सिंह चन्नी मेयर चुना।
चुनाव सुबह 10 बजे जिला डीसी कॉम्प्लेक्स में हुआ। इसमें 50 वॉर्ड के पार्षद के साथ साथ मोगा से विधायक डॉक्टर अमनदीप कौर अरोड़ा और जिले के सारे प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे।