वर्षाकाल के दौरान जल भराव की समस्या उत्पन्न न हो, इसके लिए एक बेहतर कार्ययोजना बनायी जाये
लखनऊः मुख्य सचिव श्री मनोज कुमार सिंह की अध्यक्षता में नगर निगम लखनऊ, वाराणसी, कानपुर और प्रयागराज में सीवरेज, जल निकासी, पेयजल की व्यवस्था की प्रगति के संबंध में समीक्षा बैठक आयोजित की गई।
अपने संबोधन में मुख्य सचिव ने निर्देश दिये हैं कि जिन क्षेत्रों में सीवर लाइन बिछाने का कार्य पूर्ण हो चुका, उसके आसपास के शत-प्रतिशत घरों व प्रतिष्ठानों को सीवर लाइन से जोड़ा जाये। इन क्षेत्रों में नाले का पानी सीवर में प्रवाहित नहीं होना चाहिये।
इसी प्रकार जिन क्षेत्रों में पेयजल के लिए पाइप लाइन बिछाने का कार्य पूर्ण हो चुका है, वहां सभी घरों को शीघ्र पेयजल कनेक्शन से जोड़ा जाये। इसकी साप्ताहिक समीक्षा की जाये।
उन्होंने कहा कि जिन क्षेत्रों में नाले क्षतिग्रस्त हैं, उनका सुदृढ़ीकरण कराया जाये। वर्षाकाल के दौरान जल भराव की समस्या उत्पन्न न हो, इसके लिए एक बेहतर कार्ययोजना बनायी जाये। सीवर का पानी नाले में तथा नाले का पानी में सीवर में न जाये, इसके लिए भी एक प्लान तैयार किया जाये।
बैठक में प्रमुख सचिव नगर विकास श्री अमृत अभिजात, सचिव नगर विकास श्री अजय कुमार शुक्ला, विशेष सचिव नगर विकास श्री अमित कुमार सिंह, नगर आयुक्त लखनऊ श्री इन्द्रजीत सिंह सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण आदि तथा सम्बंधित निकायों के वरिष्ठ अधिकारीगण वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से उपस्थित थे।