सोने-चांदी के भाव में बड़ा बदलाव, 1792 रुपये उछली चांदी
अगर आप सोना-चांदी खरीदने जा रहे हैं तो आपको यह खबर थोड़ा मायूस कर सकती है। शादियों के सीजन से पहले सर्राफा बाजारों सोना-चांदी के भाव में बड़ा बदलाव देखने को मिल रहा है। चांदी के रेट में जहां 1792 रुपये प्रति किलो का उछाल आया है, वहीं 24 कैरेट शुद्ध सोना 769 रुपये प्रति 10 ग्राम की छलांग लगाकर 49140 रुपये पर पहुंच गया है। इस पर 3 फीसद जीएसटी और मेकिंग चार्ज अलग से है।
इसकी वजह से अब 24 कैरेट शुद्ध सोना अपने ऑल टाइम हाई रेट 56126 रुपये से केवल 7114 रुपये ही सस्ता रह गया है। वहीं, चांदी पिछले साल के अधिकतम रेट 76004 रुपये से 9660 रुपये ही सस्ती है।
इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन द्वारा जारी इस रेट और आपके शहर के भाव में 500 से 1500 रुपये का अंतर आ सकता है। इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन की वेबसाइट (ibjarates.com) के मुताबिक 11 नवंबर 2021 को देशभर के सर्राफा बाजारों सोने-चांदी के हाजिर भाव इस प्रकार रहे।
धातु 11 नवंबर के रेट (रुपये/10 ग्राम) 10 नवंबर के रेट (रुपये/10 ग्राम)
रेट में बदलाव (रुपये/10 ग्राम)
Gold 999 (24 कैरेट) 49140 48371 769
Gold 995 (23 कैरेट) 48943 48177 766
Gold 916 (22 कैरेट) 45012 44308 704
Gold 750 (18 कैरेट) 36855 36278 577
Gold 585 ( 14 कैरेट) 28747 28297 450
Silver 999 66348 रुपये प्रति किलो 64556 रुपये प्रति किलो 1792
लंबी अवधि में चमकेगा सोना
एंजेल ब्रोकिंग के डिप्टी वाइस प्रेसिडेंट (कमोडिटी एंव करेंसी) अनुज गुप्ता का कहना है कि सोना अगले एक साल में 57 हजार से 60 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम तक पहुंच सकता है। उनका कहना है कि लंबी अवधि में सोने में निवेश फायदे का सौदा है। हालांकि, उनका यह भी कहना है कि निवेश के पहले पूरी पड़ताल जरूर करें।
IBJA के रेट देशभर में सर्वमान्य
बता दें कि IBJA द्वारा जारी किए गए रेट देशभर में सर्वमान्य है। हालांकि, इस वेबसाइट पर दिए गए रेट में जीएसटी शामिल नहीं किया गया है। सोना खरीदते-बेचते समय आप IBJA के रेट का हवाला दे सकते हैं। इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन के मुताबिक ibja देशभर के 14 सेंटरों से सोने-चांदी का करेंट रेट लेकर इसका औसत मूल्य बताता है। सोने-चांदी का करेंट रेट या यूं कहें हाजिर भाव अलग-अलग जगहों पर अलग हो सकते हैं पर इनकी कीमतों में थोड़ा अंतर होता है।



