
शिवराज सिंह चौहान की बड़ी घोषणा, इन तरीकों को खोले जाएंगे स्कूल और कॉलेज
भोपाल – मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री ने बड़ी घोषणा की है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि अब प्रदेश में स्कूल और कॉलेज खोले जा सकते हैं। एक निजी कार्यक्रम में जनता को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने इसकी घोषणा की हैं।
बता दें कि मुख्यमंत्री ने कहा है। कि जिस प्रकार से अभी कोरोना का प्रोकप कम है। इसलिए हमें लगता है कि 25-26 जुलाई से 11वीं और 12वीं कक्षा के स्कूल 50% संख्या के साथ खोल देना चाहिए।
वहीं उन्होंने कहा कि अगर 15 अगस्त तक सब ठीक रहा तो नीचे की कक्षा के स्कूल भी खोल सकते है। वहीं उन्होंने कहा कि 1 अगस्त से 50% क्षमता के साथ कॉलेज भी खोले जा सकते है।