
सेंसेक्स 166 अंक और निफ्टी 43 अंक की गिरावट के साथ बंद
शेयर बाजार में आज लगातार तीसरे दिन गिरावट देखने को मिली है। घरेलू बाजार में किसी सकारात्मक संकेत के न होने और फेडरल रिजर्व के फैसलो को लेकर निवेशकों के सतर्क रुख के वजह से आज बाजार में काराबोर के दौरान दबाव रहा। मंगलवार के कारोबार में सेंसेक्स 166 अंक की गिरावट के साथ 58117 के स्तर पर और निफ्टी 43 अंक की गिरावट के साथ 17325 के स्तर पर बंद हुआ है।
कैसा रहा शेयर बाजार का प्रदर्शन
आज के कारोबार में बाजार लगभग पूरे समय लाल निशान में रहा. गिरावट के दौरान सेंसेक्स को 57800 के स्तर पर सहारा मिला और निचले स्तरों पर खरीद से बाजार अपना नुकसान कम करने में सफल रहा। 58,283.42 के पिछले बंद स्तर के मुकाबले सेंसेक्स आज 58,322.42 के दिन के उच्चतम स्तर पर पहुंचा। जो कि पिछले स्तरों से करीब 40 अंक की बढ़त थी। वहीं सेंसेक्स आज 57,803.87 के निचले स्तरों तक पहुंचा। यानि सेंसेक्स में आज करीब 520 अंक के दायरे में कारोबार हुआ। बाजार में सीमित कारोबार किसी बड़े ट्रिगर के अभाव में देखने को मिली और कारोबार की दिशा स्टॉक स्फेस्फिक एक्शन से तय हुई। मंगलवार के कारोबार में रिलायंस इंडस्ट्रीज में 1 प्रतिशत से ज्यादा की गिरावट देखने को मिली। हालांकि टीसीएस, इंफोसिस और आईसीआईसीआई बैंक में बढ़त से बाजार का नुकसान कुछ सीमित हुआ।
कैसा रहा सेक्टर्स का प्रदर्शन
आज के कारोबार में सबसे ज्यादा गिरावट ऑटो और रियल्टी सेक्टर में देखने को मिली है। दोनो सेक्टर इंडेक्स करीब 0.70 प्रतिशत की गिरावट के साथ बंद हुए है। वहीं कंज्यूमर ड्यूरेबल्स और फाइनेंशियल सर्विस सेक्टर स्टॉक्स का नुकसान आधा प्रतिशत से ज्यादा रहा। सरकारी बैंकों में 0.63 प्रतिशत की गिरावट के साथ पूरा बैंकिंग सेक्टर इंडेक्स 0.1 प्रतिशत गिरकर बंद हुआ। मीडिया स्टॉक्स में बढ़त लगातार जारी है। सेक्टर इंडेक्स 1.51 प्रतिशत बढ़कर बंद हुआ. फार्मा सेक्टर इंडेक्स में 1 प्रतिशत से ज्यादा और हेल्थकेयर सेक्टर में करीब एक प्रतिशत की बढ़त रही है। निफ्टी में शामिल 27 स्टॉक आज बढ़त के साथ बंद हुए हैं। सबसे ज्यादा बढ़ने वालों में पावरग्रिड 3.86 प्रतिशत डीवीज लैंब 2.53 प्रतिशत और एक्सिस बैंक 1.42 प्रतिशत बढ़कर बंद हुआ। दूसरी तरफ आईटीसी में 2.73 प्रतिशत की गिरावट रही है।