सीएम शिवराज के ओएसडी आनंद शर्मा ने दिया इस्तीफा, यह हो सकती है वजह!
भोपाल – मध्य प्रदेश उपचुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद एक बड़ी खबर सामने आई है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के सेवानिवृत्त आईएएस अफसर ओएसडी आनंद शर्मा ने इस्तीफा दे दिया है। सरकार ने उनका इस्तीफा तत्काल प्रभाव से मंजूर भी कर लिया है।
दरअसल मुख्यमंत्री के बेहद भरोसेमंद अफसरों में से एक शर्मा ने चुनाव आचार संहिता लगते ही त्यागपत्र मुख्यमंत्री को भेज दिया था। सूत्रों के मुताबिक वह चुनाव के इस दौरान मुख्यमंत्री के साथ रहेंगें।
वहीं इस्तीफा न देने की स्थिति में वह चुनाव के दौरान मुख्यमंत्री के दौरों में शामिल नहीं हो पाते। ऐसा बताया जा रहा है कि कुछ साल पहले आईएएस अफसर अरुण भट्ट ने भी इसी के चलते मुख्यमंत्री के ओएसडी पद से इस्तीफा दिया था।
आपको बता दें कि आनंद शर्मा सेवानिवृत्त आईएएस अधिकारी हैं। वे सागर और उज्जैन के कमिश्नर रह चुके हैं। इसके साथ ही आनंद शर्मा राजगढ़ और विदिशा जिले के कलेक्टर भी रहे है।



