
राज्यपाल से मिलकर गणमान्य व्यक्तियों, अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने नववर्ष की बधाई दी
उत्तर प्रदेश की राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल से आज राजभवन में प्रदेश के उप मुख्यमंत्री श्री ब्रजेश पाठक, अपर मुख्य सचिव खेल डा0 नवनीत सहगल, एस0जी0पी0जी0आई0, लखनऊ के निदेशक डा0 आर0के0 धीमन तथा लखनऊ विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो0 आलोक राय सहित बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिकों, अधिकारियों तथा पत्रकारों ने भेंट कर नववर्ष की बधाई दी।
इससे पूर्व राज्यपाल ने राजभवन के समस्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों तथा राजभवन परिसर में अध्यासित कर्मियों के बच्चों से भेंट कर उन्हें नववर्ष की बधाई दी।