
नितिन गडकरी द्वारा जनरल बिपिन रावत को समर्पित कैलेंडर लोकार्पित
नई दिल्ली – केन्द्रीय राजमार्ग एवं सड़क परिवहन मंत्री श्री नितिन गडकरी ने आज तरूण विजय द्वारा अभिकल्पित तथा विभिन्न सैनिक ग्रामों और सैनिक यूनिटों को भेजे जाने वाला ‘उत्तराखण्ड के शहीद’ कैलेंडर लोकार्पित किया।
यह कैलेंडर भारत के पूर्व रक्षा अध्यक्ष जनरल बिपिन रावत की स्मृति को समर्पित है। इस कैलेंडर में उत्तराखण्ड के विभिन्न काल खण्डों के वीरगति प्राप्त बलिदानी सैनिको के चित्र प्रकाशित किए गए हैं।
अपने ढंग का यह पहला कैलेंडर है और श्री नितिन गडकरी ने इसकी प्रशंसा करते हुए कहा कि इससे युवको में देशभक्ति और सेना में भरती होने की भावना जगेगी।
उत्तराखण्ड युद्ध स्मारक शौर्य स्थल के अध्यक्ष श्री तरूण विजय ने श्री नितिन गडकरी जी को कैलेंडर भेंट किया। आपको बता दें कि भारत के पहले सीडीएस जनरल बिपिन रावत का एक हेलीकॉप्टर दुर्घटना में निधन हो गया था। वह उत्तराखंड के ही रहने वाले थे।