निकितिन धीर-कृतिका सेंगर के घर जल्द गूंजेगी किलकारी
टीवी स्क्रीन पर अलग-अलग किरदार निभाकर फेमस हुईं एक्ट्रेस कृतिका सेंगर और बॉलीवुड की फिल्मों में खलनायक की भूमिका निभाने वाले निकितिन धीर जल्द ही पैरेंट्स बनने वाले हैं। ये पहली बार होगा कि एक्टर पंकज धीर के घर में जल्द की किलकारी गूंजेगी। इस गुड न्यूज को कृतिका सेंगर ने अपने पति निकितिन के साथ फोटो शेयर करते हुए दी। फोटो में कृतिका अपना बेबी बंप फ्लॉन्ट करती दिख रही हैं। एक्ट्रेस से पोस्ट पर फैंस सहित बॉलीवुड और टीवी सितारे कॉमेंट कर उन्हें बधाई दे रहे हैं।
धीर जूनियर का इसी साल स्वागत करेगा परिवार
कृतिका ने फोटो कैप्शन में लिखा- धीर जूनियर साल 2022 में आने वाला है। वहीं फोटो में जहां कृतिका स्काई ब्लू सूट में दिख रही हैं तो वहीं निकितिन गोल्डन कुर्ता पायजामा में हैंडसम लग रहे हैं। कृतिका का पोस्ट पर रिद्धिमा पंडित, गौहर खान, अक्षरा सिंह , किश्वर मर्चेंट, अंकिता लोखंडे, नमन शॉ, स्मृति खन्ना सहित तमाम सेलेब्स ने कॉमेंट कर दोनों को बधाई दी है।
फिल्मों के विलेन हैं निकितिन
‘रानी लक्ष्मीबाई’ और ‘कसम तेरे प्यार की’ , जैसे सीरियल में अभिनय कर चुकी एक्ट्रेस कृतिका सेंगर ने साल 2014 निकितिन धीर से विवाह किया। अभी कुछ दिनों पहले कृतिका सेंगर छोटी सरदारनी में एक छोटे से रोल में दिखीं थीं। निकितिन धीर की बात करें तो वह मुख्य रूप से एक बॉलीवुड अभिनेता है। निकितिन धीर ने बॉलीवुड की कई हिट फिल्मों में विलेन का किरदार निभाया है । निकितिन धीर ने दबंग 2, रेड्डी जैसी फिल्मों में विलेन का किरदार निभाया है। बता दें कि निकितन धीर ने शाहरुख खान की फिल्म ‘चेन्नई एक्सप्रेस’ में विलेन थंगाबली का किरदार निभाकर वाहवाही बटोरी थी।



