
छापेमारी में पकड़ी गई सिलेंडरों की कालाबाजारी
लखनऊ । राजधानी में होली नजदीक आते ही घरेलू और कमर्शियल सिलेंडरों की कालाबाजारी शुरू हो गई है। इस पर शिकंजा कसने के लिए आपूर्ति विभाग ने मंगलवार को आपूर्ति विभाग ने एक घर पर छापा मारा। इस दौरान घर में अवैध रिफिलिंग के लिए सिलेंडर संग्रहित पाया गया। इसके बाद आरोपी के विरुद्ध आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 की धारा 3-7 के अंतर्गत मुकदमा दर्ज कराने की संस्तुति की है।
आपूर्ति विभाग ने आदर्श नगर के कन्हैया माधवपुर वार्ड में सुशील कुमार गुप्ता के मकान संख्या 544 जी ए 607 पर छापा मारा। यहां टीम को एक कमरे में भारी मात्रा में घरेलू, कमर्शियल सिलेंडर अवैध रूप से रखे मिले। इसमें 17 घरेलू सिलेंडर खाली और 14 कमर्शियल सिलेंडर पाए गए। सभी कमर्शियल सिलेंडरों में गैस की निर्धारित मात्रा से 100 ग्राम से लेकर 3 किलो तक गैस कम पाई गई।
टीम के छापे की सूचना मिलते ही मकान मालिक सुशील कुमार गुप्ता फरार हो गया।
इस मामले में सुशील की पत्नी व पुत्र शोभित गुप्ता से जब पूछताछ की गई तो उन्होंने बताया इस संबंध में उनको कोई जानकारी नहीं है। साथ ही मौके पर कोई अभिलेख भी नहीं दिखा पाए। इसको लेकर आपूर्ति विभाग ने सुशील कुमार के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की संस्तुति की है।



