
Zomato IPO – सब्सक्रिप्शन के लिए खुला इश्यू, एंकर इनवेस्टर्स से जुटाए 4196 करोड़
नयी दिल्ली – मोबाइल ऐप के जरिए खाना आर्डर लेने वाला मंच जोमैटो ने मंगलवार को बताया कि उसने अपने प्रथम सार्वजनिक शेयर निर्गम से पहले एंकर निवेशकों से 4,196 करोड़ रुपये जुटाए हैं। कुल 9,375 करोड़ रुपये का जोमैटो का आईपीओ बुधवार को खुल रहा है। शेयर बाजार बीएसई के वेबसाइट पर जारी एक परिपत्र के अनुसार कंपनी ने एंकर निवेशकों को कुल 552,173,505 शेयर प्रति इकाई76रुपये की दर से जारी करने का निर्णय किया है।
इन शेयरों का कुल मूल्य 4,196.51 करोड़ रुपये बनता है। इन निवेशकों में ब्लैकरॉक,टाइगर ग्लोबल, फिडिलिटी, न्यूवर्ल्ड फंड , जेपी मोर्गन, मोर्गन स्टैनले एशिया, पीटीई-ओडीआई, गोल्डमैन साक्स (सिंगापुर) , टी रो, कनाडा पेंशन फंड, सिंगापुर मॉनिटरी अथॉरिटी और अबूधाबी इन्वेस्टमेंट अथॉरिटी जैसे कई विदेशी निवेशक शामिल हैं। इसके अलावा इनमें घरेलू संस्थागत निवेशकों की लंबी सूची है।