
यशस्वी जायसवाल का धमाकेदार शतक, भारतीय टीम की लीड 300 के करीब
राजकोट। भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का तीसरा मैच राजकोट में जारी है। आज मैच का तीसरा दिन है। मुकाबले में भारतीय टीम अपनी दूसरी पारी में बल्लेबाजी कर रही है।
भारत का स्कोर एक विकेट के नुकसान पर 160 रन से ज्यादा हो चुका है. शुभमन गिल और यशस्वी जायसवाल क्रीज पर डटे हुए हैं. जायसवाल ने अपना शतक पूरा कर लिया है. जायसवाल ने 122 गेंदों पर अपना शतक पूरा किया, जिसमें 9 चौके और पांच छक्के शामिल रहे
भारत के चाय तक एक विकेट पर 44 रन, कुल बढ़त 170 रन की
भारत ने शनिवार को यहां इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट के तीसरे दिन चाय तक दूसरी पारी में एक विकेट पर 44 रन बनाकर अपनी कुल बढ़त 170 रन की कर ली। रोहित शर्मा (19) जो रूट की गेंद पर पगबाधा आउट हुए।
यशस्वी जायसवाल 19 और शुभमन गिल पांच रन बनाकर खेल रहे हैं। इससे पहले दो विकेट पर 207 रन से आगे खेलने उतरी इंग्लैंड की टीम पहली पारी में 71.1 ओवर में 319 रन पर सिमट गयी। भारत ने रोहित शर्मा और जडेजा के शतकों की बदौलत पहली पारी में 445 रन बनाये थे।
सिराज को चार विकेट, इंग्लैंड पहली पारी में 319 रन पर सिमटा
मोहम्मद सिराज के चार विकेट तथा कुलदीप यादव और रविंद्र जडेजा के दो दो विकेट झटकने से इंग्लैंड की टीम शनिवार को यहां भारत के खिलाफ तीसरे टेस्ट के तीसरे दिन पहली पारी में 71.1 ओवर में 319 रन पर सिमट गयी।
गेंदबाजों के शानदार प्रयास से भारत ने पहली पारी के हिसाब से 126 रन की बढ़त बनाई। भारत ने रोहित शर्मा और जडेजा के शतकों की बदौलत पहली पारी में 445 रन बनाये थे।