WTC Final में न्यूजीलैंड के खिलाफ रोहित शर्मा लगा सकते हैं दोहरा शतक
नई दिल्ली – आइसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ रोहित शर्मा शतक लगा सकते हैं। ये दावा पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान व कमेटेटर रमीज राजा ने दावा किया है। रोहित शर्मा को टेस्ट क्रिकेट में भी बतौर ओपनर बल्लेबाज मौका दिया गया और उसके बाद से वो क्रिकेट के लंबे प्रारूप में भी टीम इंडिया के लिए लगातार ओपनिंग कर रहे हैं और खूब सफल भी रहे हैं। राजा ने कहा कि, भारत को टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मैच में बतौर ओपनर रोहित शर्मा और शुभमन गिल को मौका देना चाहिए।
अगर न्यूजीलैंड के खिलाफ रोहित और शुभमन गिल ओपनर के तौर पर पारी की शुरुआत करेंगे तो इसमें रिस्क बिल्कुल भी नहीं होगा। उन्होंने कहा कि, अगर आपके पास ऐसे ओपनर बल्लेबाज हैं तो आपको उन्हें बैक करना चाहिए। रोहित शर्मा अगर चल गए तो वो दोहरा शतक लगा सकते हैं। उन्होंने कहा कि, आपको ज्यादा सोचने की जरूरत नहीं है। आपको बस वहां जाना है और अपना गेम खेलना है साथ ही आक्रामक होना भी बहुत जरूरी है। भारतीय बल्लेबाज अपना आक्रमण उसी पर आधारित करते हैं क्योंकि उनकी सोच आक्रामक होती है।
रमीज राजा ने बल्लेबाजी के बारे में बात करते हुए कहा कि, अगर यह हाफ-वॉली है, तो आपको ड्राइव करने की जरूरत है चाहे आप इंग्लैंड में खेल रहे हों या भारत में। हाँ, आपको पहले आधे घंटे के लिए नरम हाथों से खेलना होगा, लेकिन उसके बाद एक बार जब आप व्यवस्थित हो जाते हैं। तो आपको बुनियादी सिद्धांत पर चलना होगा जो पिछले 100 सालों में बल्लेबाजी नहीं बदली है। आपको बता दें कि, रोहित शर्मा ने आइसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के मुकाबलों में अब तक भारत के लिए काफी अच्छी बल्लेबाजी की है। उन्होंने 11 टेस्ट मैचों में कुल 1030 रन बनाए हैं।



