
क्या है अखिलेश यादव का मिशन 2027… ‘लोकल मेनिफ़ेस्टो’ पर फोकस कर सुझाये इन जिलों के नाम, 75 जिलों के विकास का बनाया स्पेशल प्लान
लखनऊ। वर्ष 2027 उत्तरप्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर समाजवादी पार्टी का फोकस ‘लोकल मेनिफ़ेस्टो’ पर होगा। पार्टी ‘लोकल मेनिफ़ेस्टो’ समयबद्ध तरीके से सुनियोजित विकास को बढ़ावा देगी। इस क्रम में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने आगरा, हाथरस, मथुरा के बाद तीन और शहरों के नाम सुझायें हैं, जिनमे नोयडा लोकल मेनिफ़ेस्टो,, ग़ाज़ियाबाद लोकल मेनिफ़ेस्टो और बागपत लोकल मेनिफ़ेस्टो शामिल है। प्रदेश में वर्ष 2027 के विधानसभा चुनाव को लेकर समाजवादी पार्टी अभी से मैदान में उतर चुकी है।
पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने जिलों से आये हुए कार्यकर्ताओं के साथ संवाद बढ़ाना शुरू कर दिया है। उनकी कोशिश है कि अगले चुनाव में पीडीए समाज एकजुट होकर समाजवादी पार्टी के पक्ष में मतदान करे। जिससे प्रदेश में समाजवादी की सरकार बन सके। इसको लेकर अखिलेश यादव लगातार सोशल मीडिया के माध्यम से पीड़ितों की मदद के लिए आवाज उठा रहे हैं।
गुरुवार को अखिलेश यादव ने अपने संकल्प पत्र में ‘लोकल मेनिफ़ेस्टो’ को बढ़ावा देते हुए तीन और शहरों के नाम सुझाये हैं। सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर पोस्ट करते हुए उन्होंने शहरों के नाम बताते हुए कहा कि इनमें नोएडा लोकल मेनिफ़ेस्टो, ग़ाज़ियाबाद लोकल मेनिफ़ेस्टो, बागपत लोकल मेनिफ़ेस्टो शामिल है। उन्होंने कहा कि इन स्थानों पर शहरी और ग्रामीण संतुलन को बनाए रखते हुए शहरी-ग्रामीण समस्याओं का निराकरण किया जाएगा और स्थानीय अपेक्षाओं के अनुरूप विकास किया जाएगा।
अखिलेश यादव ने कहा कि ‘लोकल मेनिफ़ेस्टो’ शासन-प्रशासन को नीचे-से-ऊपर की ओर ले जाएगा और सच्चे विकास का लोकतांत्रिक मॉडल बनेगा। गौरतलब है कि अखिलेश यादव का मानना है कि लोकल मैनिफ़ेस्टों’ एक सार्थक पहल है जो पूरे प्रदेश के लिए आदर्श मॉडल बनेगी। जब, जहाँ जैसी आवश्यकता होगी, इसी तरह के ‘लोकल मैनिफेस्टो’ बनाकर, स्थानीय महत्व के मुद्दों व सड़क, फ़्लाई ओवर, बिजली, पानी, जलभराव, ट्रैफ़िक जाम, पक्की गलियों व अन्य इन्फ़्रास्ट्रक्चरल डेवलपमेंट पर समयबद्ध तरीक़े से कार्य किया जाएगा।