
राज्यमंत्री दानिश आजाद पहुंचे बरेली, एबीवीपी के प्रतिभा सम्मान समारोह में क्या बोले
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) के प्रतिमा सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए राज्यमंत्री दानिश आजाद ने कहा कि विद्यार्थी देश के स्वर्णिम भविष्य के सृजनकर्ता हैं। उन्हें अनुशासित, जागरुक और सजग रहने की आवश्यकता है। मेरा सौभाग्य है कि मैं विद्यार्थी परिषद का कार्यकर्ता रहा। जहां मुझे राष्ट्रहित में काम करने की प्रेरणा मिली। मुख्य अतिथि आजाद ने यहां हाईस्कूल के 75 प्रतिशत और इंटरमीडिएट में 70 फीसदी से ज्यादा अंक प्राप्त करने वाले 1200 विद्यार्थियों को सम्मानित किया।
क्षेत्रीय सह संगठन मंत्री विपिन गुप्ता, कार्यक्रम अध्यक्ष प्रोफेसर हरीशंकर गंगवार, विशिष्ट अतिथि डॉ. पंकज शर्मा, महानगर अध्यक्ष विकास शर्मा, कार्यक्रम संयोजक श्रेयांश वाजपेई, महानगर मंत्री आनंद कठेरिया ने आदि ने द्वीप प्रज्ज्वलित कर समारोह का शुभारंभ किया।
मुख्य वक्ता विपिन गुप्ता ने कहा कि एबीवीपी 5 छात्रों के साथ शुरू होकर दुनिया का सबसे बड़ा छात्र संगठन बना है। छात्रों की समस्याएं, भविष्य को लेकर एबीवीपी लगातार आवाज उठाता है।
डॉ. पंकज शर्मा ने कहा कि, विद्यार्थी परिषद छात्र हित में 365 दिन काम करता है। चाहे आन्दोलन हो या फिर रचनात्मक कार्यकृम। महानगर मंत्री आनंद कठेरिया ने कार्यक्रम में आए हुए सभी का धन्यवाद ज्ञापित कर आभार व्यक्त किया।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रांत संगठन मंत्री अंशुल श्रीवास्तव, विभाग संगठन मंत्री अवनी यादव, डॉ. राजीव यादव, डॉ. प्रेम पाल सिंह, प्रशांत पाल, कुनाल मिश्रा, हर्षित चौधरी, काव्या गंगवार, खुशी सिंह, दिवाकर पटेल, नितिन वाल्मीकि, हर्षवर्धन सिंह, प्रिंस यादव, दीपू यादव, विपिन शर्मा, रोशनी ठाकुर, दीपिका, मानशी, संजना आदि उपस्थित रहे।